सांसद निहालचंद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र वर्षा, तेज हवा व औलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे तत्काल हो शुरू

 सांसद श्री निहालचंद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

वर्षा, तेज हवा व औलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे तत्काल हो शुरू
श्रीगंगानगर,। गंगानगर लोकसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर श्रीगंगानगर व हनुमानगढ जिले में वर्षा, तेज हवा व औलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे तत्काल प्रारम्भ करवाए जाने का अनुरोध किया है।
श्री निहालचंद ने बताया कि गंगानगर व हनुमानगढ जिले में गत एक-दो दिनों व शुक्रवार को भी तेज हवा, वर्षा तथा कही-कही औलावृष्टि होने की सूचना मिली है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि गेहॅू, सरसों, जौ, चना के अलावा अन्य फसलों में नुकसान हुआ है। राज्य सरकार गंगानगर व हनुमानगढ जिले में हुए फसल नुकसान का तत्काल सर्वे कार्य प्रारम्भ करवाए, जिससे प्रभावित किसानों को आपदा प्रबन्धन के तहत अनुदान व सहायता दी जा सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ