Advertisement

Advertisement

‘भाजपा-कांग्रेस की नूराकुश्ती से राजस्थान का बंटाधार’ - गांव दो एसजीआर में ग्रामीणों से AAP Party संवाद



हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भागसर के गांव 2 एसजीआर में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बेनीवाल ने ग्रामीणों से महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों से महंगाई ने हर आदमी का जीना मुश्किल कर रखा है। सबसे महंगी बिजली, पेट्रोल एवं डीजल राजस्थान में बिक रहे हैं। रसोई गैस सिलेंडर भरवाना आम ग्रामीण के बस में नहीं है। गहलोत सरकार में किसान को न समय पर सिंचाई पानी मिल रहा है, न बिजली और न ही खाद। अनुदान पर बीज की योजना ठंडे बस्ते में है। राजस्थान में चोरों और भ्रष्टाचारियों की चांदी है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार सपने में भी नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार के भ्रष्ट अधिकारी और नेता मिलकर पेपर बेच रहे हैं।
 ऐसे में कोई भर्ती प्रक्रिया कैसे पूरी होगी ये कोई नहीं जानता है। ऐसी बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था कभी नहीं देखी। इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। माफियाओं का राज है। बढ़ता नशा, चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं से न कोई शहर अछूता है और न ही कोई गांव। विपक्ष में बैठी भाजपा एमएलए खरीद कर सरकार गिराने में लगी हुई है और गहलोत सरकार बचाने में। भाजपा और कांग्रेस की नूराकुश्ती से राजस्थान का बंटाधार हो गया है। अब समय आ गया है कि इन दोनों पार्टियों को सबक सिखाने के लिए पंजाब की जनता की तरह राजस्थान में भी बदलाव लाया जाए। संवाद कार्यक्रम दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पीलीबंगा तहसील मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगभग 200 परिवारों के इस गांव में न ही तो कोई निजी बस आती है और न ही राजस्थान रोडवेज बस। इससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी समस्या हो रही है। गांव में लगा बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर हफ्ते-दस दिन में जल जाता है। इससे गांव में बिजली संकट की समस्या चलती रहती है। गांव में संपर्क सडक़ों की हालत भी बदतर है। चुने हुए जन प्रतिनिधि चुनाव के बाद पांच साल तक अपना मुंह नहीं दिखाते हैं। ऐसे में आम आदमी किसके पास जाए। ग्रामीणों ने भी बदलाव को जरूरी बताया। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता सुभाष बोगिया, बबलू सोनी, जगसीर सिंह, नवीन, अरविंद, राकेश कुमार, बनवारी लाल, राजेंद्र निमिवाल आदि मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement