Sameja kothi -09 किलो डोडा पोस्त बरामद दो आरोपी गिरफ्तार

 


समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा)  पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर द्वारा नशे के विरुद्ध ऑपरेशन फल्श आउट चलाया जा रहा हैं।पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही हैं।इसी अभियान के तहत समेजा कोठी पुलिस थाना अधिकारी ने मय स्टाफ राकेश कुमार 478,राकेश कुमार कानि. 795,भीमसैन कानि.,चालक धर्मपाल द्वारा दौरान नाकाबंदी रविवार देर रात 11.30 बजे आरोपी ओमप्रकाश पुत्र रामकुमार उम्र 27 साल निवासी 12 एच हाल किराए चौधरी कॉलोनी नजदीक हंसा गेस्ट हाउस नोखा रोड बीकानेर व भागीरथ उर्फ भागी पुत्र रामचंद्र उम्र 33 साल निवासी 15 एच घड़साना के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त डंठल 09.125 ग्राम बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।साथ ही परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार नंबर आरजे 19सी ई 4498 को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ