Advertisement

Advertisement

26 अप्रैल से 30 जून तक उप तहसील कार्यालय समेजा सहित विभिन्न स्थानों पर लगेगा शिवर

 जिले में 26 अप्रैल को विभिन्न स्थानों पर लगेंगे शिविर

श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 26 अप्रैल को जिले में विभिन्न उपखण्ड स्तरों पर शिविर आयोजित कर आमजन को राहत दी जायेगी।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि स्थाई महंगाई राहत कैम्प 26 अप्रैल से 30 जून तक पंचायत समिति कार्यालय, समाज कल्याण कार्यालय अग्रसेन नगर, तहसील कार्यालय, राजकीय चिकित्सालय में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार उपखण्ड अनूपगढ़ के लिये 26 अप्रैल से 30 जून तक तहसील कार्यालय, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड करणपुर के लिये 26 अप्रैल से 30 जून राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करणपुर, कृषि उपज मंडी समिति करणपुर में शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड पदमपुर के लिये 26 अप्रैल से 30 जून तक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुर, नगरपालिका कार्यालय गजसिंहपुर में शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड रायसिंहनगर के लिये 26 अप्रैल से 30 जून तक उप तहसील कार्यालय समेजा, उप तहसील कार्यालय मुकलावा में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड घडसाना के लिये 26 अप्रैल से 30 जून तक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घडसाना, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रावला में शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड विजयनगर के लिये 26 अप्रैल से 30 जून तक तहसील कार्यालय विजयनगर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयनगर में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड सूरतगढ़ के लिये 26 अप्रैल से 30 जून तक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगढ़, तहसील कार्यालय सूरतगढ़ में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड सादुलशहर के लिये 26 अप्रैल से 30 जून तक तहसील कार्यालय सादुलशहर, मण्डी समिति सादुलशहर में शिविर आयोजित होगा।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत 26 अप्रैल को तहसील अनूपगढ़ के गांव 4 एसपीएस, घड़साना के गांव 3 एसटीआर, विजयनगर के गांव 8 जीएम गोमावाली, रायसिंहनगर के गांव 11टीके, करणपुर के गांव मलकाना कलां, श्रीगंगानगर के गांव शिवपुर, दौलतपुरा, पदमपुर के गांव 83 एलएनपी, सूरतगढ़ के गांव बख्तावरपुरा, 1 एलएम तथा सादुलशहर के गांव मोरजण्डखारी में शिविर आयोजित होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 26 अप्रैल को नगरपरिषद श्रीगंगानगर के वार्ड नम्बर 3, 4 व 5 में, नगरपालिका करणपुर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका केसरीसिंहपुर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका पदमपुर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका गजसिंहपुर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका रायसिंहनगर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका श्रीविजयनगर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका सूरतगढ़ के वार्ड नम्बर 3, नगरपालिका सादुलशहर के वार्ड नम्बर 2 तथा नगरपालिका लालगढ़ जाटान के वार्ड नम्बर 2 में शिविर आयोजित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement