Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ में खनिज विभाग ने वसूली 1 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि



अवैध खनन और निर्गमन के विरुद्ध पिछले वित्तीय वर्ष में जिले के खनिज विभाग की कार्यवाही

हनुमानगढ़। अवैध खनन और निर्गमन के विरुद्ध पिछले वित्तीय वर्ष में जिले के खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए 1 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि वसूली है। सहायक खनिज अभियंता एससी अग्रवाल ने बताया कि जिले में अप्रधान खनिज जिप्सम व ईंट मिट्टी पाई जाती है। खनिज जिप्सम के अवैध खनन/निर्गमन की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से समय-समय पर आकस्मिक व दिन-रात चैकिंग कर तथा संयुक्त विभागीय खान, राजस्व, पुलिस, वन व परिवहन की ओर से संयुक्त रूप से समय-समय पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 31 मार्च 2023 तक खनिज जिप्सम के 107 प्रकरण बनाकर 85.250 लाख रुपए, ईंट मिट्टी के 11 प्रकरण बनाकर 3.353 लाख रुपए, मैशनरी स्टोन के 23 प्रकरण बनाकर 26.596 लाख रुपए, बजरी के 4 प्रकरण बनाकर 4.90 लाख रुपए व मुरर्म का 1 प्रकरण बनाकर 1.224 लाख रुपए की शास्ति राशि वसूल की गई। 12 प्रकरणों में संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई। एक प्रकरण में 5.22 लाख रुपए की शास्ति राशि वसूली की कार्यवाही की जा रही है। अग्रवाल ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में खान विभाग व पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रुप से अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 1 अप्रैल से अब तक तक खनिज जिप्सम के 6 प्रकरण बनाकर 7.042 लाख रुपए, ईंट मिट्टी का 1 प्रकरण बनाकर 0.275 लाख रुपए, मैशनरी स्टोन का 1 प्रकरण बनाकर 1.140 लाख रुपए व मुरर्म के 2 प्रकरण बनाकर 2.448 लाख रुपए की शास्ति राशि वसूल की गई। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 10 प्रकरण बनाकर शास्ति राशि 10.905 लाख रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है। विभाग की भविष्य में भी अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध प्रशासन व पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement