Advertisement

Advertisement

जनमानस मुख्यमंत्री जी से करे पुकार, डीजल-पेट्रोल पर कम हो वेट की मार’,पेट्रोल पम्प पर हॉर्डिंग लगाने का निर्णय



हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष पतराम भाम्भू की अध्यक्षता में हुई। प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए। प्रतिनिधियों का कहना था कि डीजल व पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वेट होने के कारण भारत में सबसे महंगा डीजल व पेट्रोल हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में बिक रहा है। राज्य में वेट कम करने के लिए राजस्थान पेट्रोलियम डीजल एसोसिएशन जो भी आंदोलन राज्य स्तर पर चलाएगी उसकी पूर्ण पालना जिले में की जाएगी। हनुमानगढ़ के प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर एक बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर लिखा हुआ होगा ‘जनमानस मुख्यमंत्री जी से करे पुकार, डीजल-पेट्रोल पर कम हो वेट की मार।’ भाम्भू ने बताया कि सरकार प्रत्येक गांव में महंगाई राहत कैम्प लगा रही है, जिस ग्राम पंचायत में कैम्प होगा उस पंचायत व उस पंचायत के पास के डीलर कैम्प प्रभारी को ज्ञापन सौंपेंगे कि राज्य सरकार महंगाई से राहत देने के लिए डीजल व पेट्रोल पम्प पर वेट घटाकर पंजाब के बराबर करे।

उन्होंने केन्द्र सरकार से डीजल व पेट्रोल के रेट कम करने के लिए इसे जीएसटी में शामिल करने की मांग की। उनका कहना था कि सरकार ने 2017 से डीजल व पेट्रोल पर डीजल मार्जन नहीं बढ़ाया, वह बढ़ाया जाए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण घोड़ेला, जिला मंत्री विपिन धमीजा, कोषाध्यक्ष विपन गणेशगढिय़ा, रामस्वरूप लीला, संजीव यादव, सुरेश महिपाल, सहीराम मील, महेंद्र धतरवाल, विनोद मटोरिया, रोहिताश कड़वासरा, अमरप्रीत सिंह बराड़, भागीरथ बुडानिया, उमाशंकर गर्ग, अनिल खदरिया, लालचंद भादू, शंकरलाल, सत्यपाल गोदारा, गौरव गर्ग आदि मौजूद रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement