Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने गंगानगरवासियों से अपील

 जिला कलक्टर ने गंगानगरवासियों से अपील

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर  सौरभ स्वामी ने आगामी दिनों में तूफान बिपरजॉय से नुकसान की संभावना को देखते हुए गंगानगरवासियों से मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की गंभीरतापूर्वक पालना करने की अपील है।

       जारी अपील में उन्होंने कहा है कि 16,17,18 जून को इस तूफान के दौरान सतर्कता बरतें और आवश्यक सावधानी रखें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा है कि कच्ची दीवारों, बड़े पेड़ों के पास खड़े न हों और पशुओं को पेड़ों से नहीं बांधें। अगर तेज हवा चल रही हो तो खुले मैदान में होने पर लेट जाएं। जिला कलक्टर ने गंगानगरवासियों से आगामी तीन दिन 16, 17, 18 जून को मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की गंभीरतापूर्वक पालना करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर परिषद, नगर विकास न्यास, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस सहित अन्य विभाग मुस्तैदी से क्रियाशील हैं।

     उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को संभावित तूफान के मद्देनजर आगामी दिनों में जागरूक रहने तथा अन्य सभी लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया है ताकि इस तूफान से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement