अतिरिक्त मुख्य अभियंता का श्रीगंगानगर दौरा
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
श्रीगंगानगर। जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वृत कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। इसमें अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता रीजन बीकानेर श्री दीपक बंसल ने जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता श्री मोहनलाल अरोड़ा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री दीपक बंसल ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति पर विशेष चर्चा की। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने सभी अभियंताओं को जेजेएम के कार्यों को गति प्रदान कर एफएचटीसी के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति निश्चित समयावधि में करने एवं प्रगतिरत कार्यों को जेजेएम की गाईडलाईन तथा विभागीय गुणवता नियंत्रण मैन्युल अनुसार करवाये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता द्वारा टाइम ओवर रन स्कीम्स के संवेदको को कार्य की गति बढ़ाने हेतु नोटिस जारी कर अनुबंध की धारा 2 एवं 3 के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सौ प्रतिशत हर घर जल ग्रामों को 21 जून 2023 को आयोजित आम ग्राम सभा में प्रमाणित करवाकर आईएमआईएस की साईट पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया। बजट घोषणा 2023 के अंतर्गत जिलें की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 ट्यूबवैल एवं 40 हैण्डपम्पों की स्थापना कर चालू करने के कार्यों की माननीय विधायक से हैण्डपम्प व ट्यूबवैल स्थापना हेतु स्थानों की सूचियां शीघ्र प्राप्त कर इन कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां सक्षम स्तर से प्राप्त करने हेतु भी आदेशित किया गया। इस मीटिंग में अधीक्षण अभियंता मोहन लाल अरोड़ा, अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम लाल, सतीश अरोड़ा, धर्मपाल चाहर, जितेंद्र झाम, रवि बवेजा, सहायक अभियंता गिरीराज, संजय कुमार, जस राम, मनिंदर जीत सिंह, राकेश बिश्नोई उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे