Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ में बंदियों की बैरकों का किया निरीक्षण,सचिव ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण



हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धनपत माली ने सोमवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने कारागृह में निरूद्ध बंदियों से संवाद वार्ता की। बंदियों को जेल मेन्युअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं आदि के संबंध में पूछने पर उनकी ओर से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना जाहिर किया। बंदियों की बैरक का निरीक्षण करने के साथ-साथ महिला बंदी बैरक का भी निरीक्षण किया गया। 

मौके पर बंदियों की समस्याओं का भी निराकरण किया। कारागृह में लगी शिकायत पेटिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कारागृह का वातावरण स्वच्छ पाया गया। निरीक्षण पश्चात कारागृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सचिव धनपत माली ने बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने, नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 व नालसा (एसिड हमले के पीडि़तों के लिए विधिक सेवा) योजना, 2016 आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी यतिन खटाना, मोनिका बिश्नोई, किरण सिंह राठी व शिवानी भी निरीक्षण के दौरान साथ रहीं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement