हनुमानगढ़। आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एंव औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर द्वारा सोमवार 19 जून को शुद्व के लिये युद्व अभियान के अन्तर्गत राज्य स्तरीय जिला रैकिंग जारी की गई है, जिसमें हनुमानगढ़ जिला 369 अंक प्राप्त कर सातवे से चौथे स्थान पर आ गया है। दिसम्बर 2022 में जिला हनुमानगढ़ रैकिंग में 32वें स्थान पर था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि जिले में नये खाद्य सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति के बाद जिले की रैकिंग में निरन्तर सुधार हो रहा है। डॉ. चाहर ने बताया कि राज्य स्तरीय रैकिंग में शुद्व के लिये युद्व अभियान के अन्तर्गत 17 मानको के अनुरूप रैकिंग निर्धारित की जाती है। जिनके तहत निरन्तर कार्यवाही जारी रखते हुए शीघ्र ही जिले को राज्य में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास किये जा रहे है। डा0 चाहर ने बताया कि शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत आगामी दिवसो में जिले में बिना लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन जारी खाद्य व्यवसायियो पर कार्यवाही करना एंव संदिग्ध खाद्य सामग्री (विशेषत घी, तेल एंव मसाले) के खाद्य नमूने लेकर संदिग्ध सामग्री को सीज/नष्ट की कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे