Advertisement

Advertisement

नशा मुक्ति के लिये युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

 

नशा मुक्ति के लिये युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ऑपरेशन सीमा के अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग के तहत युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को चितलांगिया धर्मशाला में आरम्भ हुआ। युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक संचालित होगा।  

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री अंशदीप ने नशे को समस्या बताते हुए कहा कि नशा मुक्ति के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। ऑपरेशन सीमा कार्यक्रम पुलिस प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक जारी है। उन्होंने कहा कि युवा ही समाज और देश को आगे लेकर जायेंगे। समाज व देश को सही दिशा मिलेगी तो प्रगति होगी।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री परिश देशमुख ने भी नशे को क्षेत्र के लिये बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि पड़ोसी देश की ओर से मादक पदार्थों भिजवाये जा रहे हैं, जिससे युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिये और आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिये ऑपरेशन सीमा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत और बॉर्डर से सटे गांवों तक युवाओं सहित आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर व टीम बनाकर आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर एएसपी श्री सतनाम सिंह, श्री विक्रम ज्याणी, श्री धर्मवीर डूडेजा, श्री विक्रम चितलांगिया, श्री मूलचंद गेरा, आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक श्री जीगिश बेरोट, श्रीमती मीतू शर्मा सहित गणमान्य नागरिकजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement