Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने किया नहर प्रणाली के हैडों का निरीक्षण -स्काडा सिस्टम की कार्यप्रणाली समझ अधिकारियों को दिए निर्देश

 

जिला कलक्टर ने किया नहर प्रणाली के हैडों का निरीक्षण

-स्काडा सिस्टम की कार्यप्रणाली समझ अधिकारियों को दिए निर्देश

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर अंशदीप ने शनिवार को गंगनहर और हैडों का निरीक्षण कर नहर प्रणाली का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्काडा सिस्टम को भी समझते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 जल संसाधन वृत के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला ने बताया कि जिला कलक्टर ने सबसे पहले ख़खाँ हैड का निरीक्षण किया। यहां नहर प्रणाली की व्यवस्थाओं को देखने के पश्चात जिला कलक्टर शिवपुर हैड पहुंचे। शिवपुर हैड पर अधिकारियों ने जिला कलक्टर को गंगनहर के जरिए पंजाब से आने वाले नहरी पानी की आवक और नहर वितिरिकाओं के माध्यम से किसानों के खेतों तक पहुंचने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। हैड के बाद स्काडा सिस्टम देखने के बाद जिला कलक्टर ने रास्ते में खेत में बने खाले का अवलोकन किया। जेड (माइनर) डिस्ट्रीब्यूटरी के अवलोकन के दौरान श्री चावला ने जिला कलक्टर को बताया कि किस तरह से गंगनहर का पानी हैडों, वितरिकाओं, मोघों और खालों से होता हुआ किसानों के खेतों तक पहुंचता है।

 इसके पश्चात जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जल संसाधन विभाग के कार्यालय में स्काडा सिस्टम का अवलोकन किया। यहां श्री चावला ने गंगनहर रेगुलेशन पोर्टल की वेबसाइटए सिंचाई मित्र एप तथा संदेश एप के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि किस तरह से इस पोर्टल के माध्यम से किसान घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से गंग नहर में पानी की मात्रा, नहर में पानी के उतार-चढ़ाव और नहरों के खुलने और बंद होने जैसी जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही संदेश एप के माध्यम से किसानों को नहरों के खुलने और बंद होने की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध करवाई जा रही है। कृषि जिंसों के भावों के साथ-साथ मौसम की जानकारी, कृषि विभाग और कृषि विपणन विभाग की योजनाओं की जानकारी भी किसानों को इस वेबसाइट के माध्यम से मिल रही है।

 इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सिंचाई पानी और किसानों से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए गंगनहर रेगुलेशन पोर्टल की वेबसाइटए मोबाइल एप तथा संदेश एप की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ किसानों और ग्रामीणों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी को भी जोड़ा जाए ताकि इससे लाभान्वित होने वालों की संख्या बढ़ सके। निरीक्षण के दौरान श्री चावला के साथ एक्सईएन रेगुलेशन श्री नरेश मीणा, दक्षिण खंड श्री हेतराम मीणा सहित सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement