Advertisement

Advertisement

स्पीड ट्रायल के बाद गजसिंहपुर तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हुआ पूरा,अब गजसिंहपुर से सूरतगढ़ तक

 

स्पीड ट्रायल के बाद गजसिंहपुर तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हुआ पूरा,अब गजसिंहपुर से सूरतगढ़ तक

श्रीगंगानगर,। इलाके में रेलवे के विद्युतीकरण की दिशा में आज रेलवे ने एक और कदम बढ़ाया। जेड आर यू सी सी के पूर्व सद्स्य भीम शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत आज श्रीगंगानगर से गजसिंहपुर रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन का स्पीड ट्रायल हुआ।

 उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री राजेश मोहन की अगुवाई में उनकी टीम ने पूरी बारीकी से पहले श्रीगंगानगर से गजसिंहपुर रेल मार्ग का बारीकी से तकनीकी अध्ययन किया। इसके पश्चात सब कुछ ठीक-ठाक पाए जाने पर गजसिंहपुर से श्रीगंगानगर तक इलेक्ट्रिक इंजन को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ाया गया। इंजन का ट्रायल देखने के लिए बड़ी संख्या में आमजन उत्सुक नज़र आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement