विधानसभा आम चुनाव 2023
आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें अधिकारी
श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर श्री अंशदीप की अध्यक्षता में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आचार संहिता की पालना में प्रचार-प्रसार सामग्री हटवाना सुनिश्चित करें और विभागीग अधिकारी अपनी-अपनी साईट पर जाकर मॉनिटरिंग कर पुनः सुनिश्चित करेंगे। सीईओ श्री भवानी सिंह पंवार ने अधिकारियों को कहा कि आयोग के अनुसार जिले में 48 घंटे में सभी सार्वजनिक स्थल जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग्स व बैनर तथा 72 घंटे के अंदर-अंदर निजी भवनों पर लगे पोस्टर, बैनर हटवाने का काम किया जाये।
बैठक में एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार जाखड़, आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना छिम्पा, विधुत विभाग के एसई श्री एलएस मान, श्री विजय कुमार, श्री नरेश बारोठिया सहित अन्य मौजूद 8रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे