Advertisement

Advertisement

Anupgarh - मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर आमजन को मतदान के प्रति किया जागरूक

 

"छोड़कर अपने सारे काम - पहले चलो करे मतदान"*


*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर आमजन को मतदान के प्रति किया जागरूक

अनूपगढ़,। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल के निर्देशों की पालना में जिलेभर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अभियान के अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 2 पीजीएम–बी में पंचायती राज विभाग के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी स्वीप एवं विकास अधिकारी  सुशील कुमार डाबला ने बताया कि

जागरूकता रैली में ग्राम विकास अधिकारी श्री गिरीश कुमार , कनिष्ठ सहायक व राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों सहित ग्रामीण शामिल हुए। रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में "छोड़कर अपने सारे काम - पहले चलो करे मतदान", "बूढ़े हो या जवान - सभी करो सहित", "डाले वोट बूथ पर जाएं - लोकतंत्र का पर्व मनाए"  सहित जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां व पोस्टर लेकर मतदान के प्रति आमजन को जागरूक किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत 15 ए, 6 पी, 11 पी, 12 एच एवं 8 केबी में सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement