जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
– निरीक्षण के दौरान केंद्र का संचालन संतोष जनक पाया गया
अनूपगढ़। जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने गुरूवार को अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 15 एबी के आंगनबाड़ी केंद्र 15 एए का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी सहदेव कुमार भी उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला कलेक्टर द्वारा केंद्र पर पंजीकृत बच्चों की शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधियों, पूरक पोषाहार की गुणवत्ता एवं रखरखाव की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित महिला लाभार्थियों से उड़ान योजना के अंतर्गत निशुल्क देय सेनेटरी नैपकिन संबंधी वार्ता सेवाओं के बारे में पूछा गया। निरीक्षण में केंद्र का संचालन संतोष जनक होना पाया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे