Advertisement

Advertisement

विधानसभा आम चुनाव-2023 - सीजर की कार्रवाई में 17 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार - 7 जिलो नें पिछले 24 घंटे में 1-1 करोड़ रुपए से ज्यादा किया सीजर

 विधानसभा आम चुनाव-2023 - सीजर की कार्रवाई में 17 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार - 7 जिलो नें पिछले 24 घंटे में 1-1 करोड़ रुपए से ज्यादा किया सीजर - अवैध शराब जब्ती (4.97 करोड़ रूपए) के मामले में अलवर सबसे आगे - निर्वाचन विभाग की निगरानी में एनफोर्समेंट एजेंसियों ने अवैध सामग्री जब्त करने का फिर बनाया नया रिकॉर्ड


जयपुर। विधानसभा आम चुनाव - 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं। 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 300 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है, जबकि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी, जिसके मुकाबले अब तक 433% की बढ़ोतरी हो चुकी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। 54 करोड़ 81 लाख रुपए के सीजर के साथ जयपुर प्रदेश में सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर 17.86 करोड़ की जब्ती के साथ उदयपुर है। अलवर 15.86 करोड़ के साथ तीसरे, भीलवाड़ा 14.43 करोड़ के साथ चौथे, बांसवाड़ा 14 करोड़ 36 लाख रुपए के साथ पांचवें, जोधपुर 13.53 करोड़ के साथ 6वें, चित्तौड़गढ़ 11.66 करोड़ के साथ 7वें बाड़मेर 11.44 करोड़ के साथ आठवें, श्रीगंगानगर 9.64 करोड़ के साथ 9वें और हनुमानगढ़ 9.44 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है। इनमें से उदयपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, सिरोही, नागौर और जालौर ने पिछले 24 घंटे में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की जप्ती की है।

अवैध शराब जब्ती के मामले में 4 करोड़ 97 लाख रूपए के साथ प्रदेशभर में अलवर पहले स्थान पर है। 10 करोड़ 94 लाख रूपए की ड्रग्स जब्ती के साथ भीलवाड़ा पहले स्थान पर है। अवैध नगदी की जब्ती के मामले में जयपुर 9 करोड़ 36 लाख रूपए के साथ पहले स्थान पर है। 11.65 करोड़ के सोना चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती कर बांसवाड़ा पहले स्थान पर है। जबकि 27.54 लाख की फ्रीबीज जब्त कर सवाईमाधोपुर पहले स्थान पर है।

श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement