पदभार संभालने के बाद जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण
केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करना रहेगी प्राथमिकता : जिला कलेक्टर
अनूपगढ। राज्य सरकार द्वारा जिले के लिए नियुक्त किए गए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अवधेश मीणा ने सोमवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। श्री मीणा जिले के दूसरे जिला कलेक्टर है तथा पहली बार कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए है। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री मीणा का अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री मीणा ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओ का प्रचार–प्रसार कर योजनाओं से वंचित नागरिको को लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुश्री प्रियंका तलानिया, तहसीलदार श्री राजेंद्र चौधरी एवं कलेक्टर के अति. निजी सचिव शिवकुमार डेलू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व आईएएस श्री मीणा गृह विभाग राजस्थान में संयुक्त शासन सचिव के रूप में कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण कर अनूपगढ़ जिला कलेक्टर लगाया गया जबकि जिले की निवर्तमान जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल के कोटपूतली–बहरोड जिला कलेक्टर के पद पर स्थानांतरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे