- जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने अनूपगढ की ग्राम पंचायत 14 एपीडी एवं 7 एसजेएम में आयोजित शिविर में की शिरकत
- शिविर का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर ने अधिकाधिक लोगो को लाभान्वित करने के लिए किया निर्देशित
- जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों से किया संवाद, योजनाओं की दी जानकारी
अनूपगढ। जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अनूपगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत 14 एपीडी व 7 एसजेएम में आयोजित शिविर में शिरकत कर आमजन को केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनसे संवाद किया। जिला कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रियंका तलानिया भी मौजूद रही। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री मीणा ने कहा कि केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि संभावित लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच बनाई जाए। उन्होंने बताया कि यात्रा के अंतर्गत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से आमजन केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर योजनाओं का लाभ उठा सकता है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत करवाया। शिविर में जिला कलेक्टर ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मौके पर गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया। इसके अलावा धरती कहे पुकार के, मेरी कहानी मेरी जुबानी एवं क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आमजन, कलाकारों व खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव के डेमो का अवलोकन किया।
जिला कलेक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण
इस दौरान जिला कलेक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल एवं मेडिकल कैंप का निरीक्षण कर शिविर में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को पर्याप्त जानकारी दी जाए तथा शिविर में आने वाले प्रत्येक संभावित लाभार्थी का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिविर के माध्यम से आमजन द्वारा किन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाया गया और कितने लोगों को लाभान्वित किया गया इस संबंध में जानकारी ली।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे