Advertisement

Advertisement

समेजा पंचायत में आम रास्तों में काबिज अतिक्रमणकारियो को चिन्हित किया,नोटिस दिए जायेंगे

 

समेजा में आम रास्तों में काबिज अतिक्रमणकारियो को चिन्हित किया

समेजा कोठी।पंचायत में पंचायती राज अधिनियम 1996 के 165 के तहत पंचायत भूमि पर अतिक्रमण का सर्वेक्षण कर अतिक्रमणों को चिन्हित करने के लिए 9 फरवरी को पंचों की कमेटी का गठन किया गया था।कमेटी ने मंगलवार को पंचायत ग्राम सचिव लालचंद व वार्ड नंबर एक पंच मदनलाल नायक,सरपंच प्रतिनिधि सहित ने वार्ड एक में आम रास्ते में कब्जा धारियों को चिन्हित किया गया।ग्राम सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चिन्हित अतिक्रमणकारियो को पंचायत मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर नोटिस जारी किए जाएंगे।ग्राम सचिव ने वार्ड एक की काफी वर्षो से बंद पड़ी फिरनी को भी जांचा व जल्द रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement