समेजा कोठी।जिला पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़ ने मंगलवार को पुलिस महकमें में स्थानांतरण करके बड़ा स्टाफ फेरबदल किया है।समेजा कोठी थाने से 4 हेड कांस्टेबल व 11 कांस्टेबलों का तबादला किया है।हेड कांस्टेबल में सहीराम (2073) को समेजा से अनूपगढ़,रेशम सिंह (2021) को समेजा से जैतसर,रामगोपाल(2041) को समेजा से रायसिंहनगर,जगतार सिंह (159) को समेजा से जिला विशेष शाखा अनूपगढ़ तबादला किया है।
मनीराम हेड कांस्टेबल(86)पुलिस लाइन से समेजा,दलीप कुमार (142)पुलिस लाइन से समेजा लगाया है।वही कांस्टेबल कालूराम (445) को समेजा से चौंकी बांडा,सुनील कुमार वृत कार्यलय रायसिंहनगर से समेजा,गुरभेज सिंह को(775)को समेजा से पुलिस लाइन अनूपगढ़,रविंद्र पाल (988)मुकलावा से समेजा चौंकी मोखमवाला,पवन कुमार (1008)समेजा से लाइन अनूपगढ़,मूलसिंह नई मण्डी घड़साना से समेजा चौंकी मोखमवाला,इंद्र सिंह (1222)मुकलावा से समेजा,पवन (1313)रावला से समेजा,लखवीर सिंह (1380)मुकलावा से समेजा,जयसिंह राम(1573)चौंकी 365 रावला से समेजा,जसपाल(1629)समेजा से मुकलावा,भरतलाल(1700) अनूपगढ़ से चौंकी भातीवाल समेजा,प्रमोद कुमार (1734)मुकलावा से समेजा,विजय कुमार (1757)समेजा से लाइन अनूपगढ़,कमल भारती (1796)समेजा से कार्यलय अ.पु. अधी.अनूपगढ़,अवतार सिंह (1868)समेजा से लाइन अनूपगढ़,शर्मिला(1905)रायसिंहनगर से समेजा,विकास (1925)समेजा से लाइन अनूपगढ़,योगराज सिंह (1958)चौंकी 32 एमएल से समेजा,कर्म सिंह (1986)समेजा से विजय नगर,सुमन(2153)समेजा से लाइन अनूपगढ़,राजेश कुमार (2173)चौंकी बांडा से समेजा,बाली कुमारी(2188)समेजा से रायसिंहनगर लगाया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे