Advertisement

Advertisement

समेजा पुलिस ने दबिश देकर हथकढ़ शराब सहित एक को किया गिरफ्तार

 

समेजा कोठी।उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत सीआई विकास विश्नोई ने मय जाप्ता दबिश देकर 6 लीटर हथकढ़ शराब की चालू भट्टी सहित आरोपी गोपाल सिंह निवासी सलेमपुरा को गिरफ्तार किया है।आरोपी अपने घर पर ही शराब बना रहा था।पुलिस ने मौके पर शराब बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया है।इस अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग के साथ मन थाना अधिकारी व महेंद्र सिंह पीओ आबकारी मय स्टाफ ने अवैध शराब के ठिकाने 43 पीएस,कुम्हारावाली जोहड़ी,75 एनपी,40 पीएस,44 पीएस,मोखमवाला, 9 एनपीएम, 6 एलपीएम, आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दौरान दबिश करीब 2 हजार लीटर लाहण नष्ट किया गया तथा 40 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement