Advertisement

Advertisement

जिले में 12 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित तथा एक निरस्त

श्रीगंगानगर। जिले में नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर्स की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 12 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित तथा एक निरस्त किया गया है।  

सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक श्री अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि रिया मेडिकोज श्रीगंगानगर का 22 अप्रैल से 21 मई, शिव मेडिकोज 6 एलएनपी का 22 अप्रैल से 6 मई, श्री राम मेडिकल स्टोर दुल्लापुर केरी का 2 अप्रैल से 11 अप्रैल, एम के मेडिकोज श्रीगंगानगर का 2 अप्रैल से 8 अप्रैल, अमर मेडिकल स्टोर गांव 11बीबी रत्तेवाला का 26 अप्रैल से 30 अप्रैल, भव्या डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर का 22 अप्रैल से 26 अप्रैल, न्यू बाबल मेडिकल स्टोर गांव 2 केएलडी (365 हैड) का 2 अप्रैल से 5 अप्रैल, जय गणेश डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर का 22 अप्रैल से 24 अप्रैल, मिगलानी मेडिकल स्टोर पदमपुर का 26 अप्रैल से 28 अप्रैल, बी.एस.एल.एन चैरिटेबल मेडिकल स्टोर श्रीकरणपुर का 2 अप्रैल से 4 अप्रैल, यश डिस्ट्रीब्यूटर्स सादुलशहर का 2 अप्रैल से 3 अप्रैल तथा हंस मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर पदमपुर का 22 अप्रैल एक दिवस के लिये अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गये हैं। इसी प्रकार श्री राम मेडिकल स्टोर चक 23 केएसडी सादुलशहर का लाईसेंस निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement