Advertisement

Advertisement

स्ट्रॉंग रूम का निर्धारण , डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय अधिग्रहित है

श्रीगंगानगर, । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01-गंगानगर में समाहित समस्त विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन के लिये ईवीएम कमीशनिंग, मतदान दलों की रवानगी, मतदान समाप्ति उपरांत ईवीएम संग्रहण तथा मतगणना पश्चात स्ट्रॉंग रूम का निर्धारण किया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में ईवीएम कमीशनिंग करने के लिये स्ट्रॉंग रूम के लिये विधानसभा सादुलशहर के लिये रूम नम्बर ए-21, ए-22, गंगानगर विधानसभा के लिये रूम नम्बर ए-13, ए-17, करणपुर विधानसभा के लिये रूम नम्बर ए-6, ए-7, सूरतगढ़ विधानसभा के लिये जूलॉजी लैब-1 तथा रूम नम्बर एस-4, रायसिंहनगर विधानसभा के लिये रूम नम्बर ए-3, ए-4 व ए-5 अधिग्रहित कक्ष में किया जायेगा।
इसी प्रकार मतदान समाप्ति उपरांत ईवीएम संग्रहण के लिये स्ट्रॉंग रूम हेतु विधानसभा सादुलशहर के लिये रूम नम्बर ए-21, ए-22, गंगानगर विधानसभा के लिये रूम नम्बर ए-13, ए-17, करणपुर विधानसभा के लिये रूम नम्बर ए-6, ए-7, सूरतगढ़ विधानसभा के लिये जूलॉजी लैब-1 तथा रूम नम्बर एस-4, रायसिंहनगर विधानसभा के लिये रूम नम्बर ए-3, ए-4 व ए-5, विधानसभा पीलीबंगा के लिये रूम नम्बर सी-5, सी-7, सी-8, हनुमानगढ़ विधानसभा के लिये राजकीय विधि महाविद्यालय श्रीगंगानगर के रूम नम्बर 8 व 9, संगरिया विधानसभा के लिये रूम नम्बर 5 व 6 निर्धारित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement