मतदान एवं मतगणना दिवस के अवसर पर रहेगा सूखा दिवस
श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिले में सूखा दिवस घोषित
श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के प्रावधानों के अनुसरण में जिला श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ में सूखा दिवस रहेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने बताया कि जिला श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ में मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 के लिये 17 अप्रैल 2024 को सायं 6 बजे से 19 अप्रैल 2024 को सायं 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। इसके अतिरिक्त जिले के जिन मतदान क्षेत्रों में मतदान होंगे, उन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती 3 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति के दिन सायंकाल 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। इसी प्रकार पुनर्मतदान की स्थिति में, पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र, केन्द्रों के क्षेत्रों में सायं 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 4 जून 2024 को मतगणना दिवस के अवसर पर भी सम्पूर्ण जिला श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे