Advertisement

Advertisement

समेजा क्षेत्र में ओलावृष्टि से गेंहू की फसल खत्म,तहसीलदार ने प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, विशेष गिरदावरी करने के दिए निर्देश

 


समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा)अचानक दोपहर मौसम बदलाव से आई बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी।जबरदस्त बेर के आकार के बर्फ के गोलों की बरसात ने खड़ी गेंहू की फसल को जमीन पर बिछा दी।गेंहू की बालियों से दाने निकल जमीन पर धाराशाही हो गए।किसान निराश व हताश है।


पिछली फसल गुलाबी सुंडी चट कर गई अब प्राकृतिक आफत ने कमर तोड़ दी।कई किसानों ने नवाचार कर सौंफ की फसल का बिजान किया था वह भी ओलावृष्टि की चपेट में आ गई।तूफान की गति तेज होने से सोलर प्लेट, सरसों की मंडलीय दूर दूर उड़ गई।अनुमान अनुसार खड़ी गेंहू की फसल की सौ प्रतिशत नुकसान पहुंचा है।नायब तहसीलदार मंजीत सिंह व तहसीलदार राजेंद्र सिंह ने चक 2 एलपीएम,9 एलपीएम,19 से 28 व 6 पीटीडी से 18 पीटीडी,2,3,4 बीडब्लम,ग्राम पंचायत 68 एनपी,श्यामगढ़,नानुवाला में अतिवृष्टि व ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।तहसीलदार ने नुकसान की पुष्टि की है।तहसीदार ने हल्का पटवारी व गिरदावर को मुरब्बा अनुसार विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं। वही समेजा कोठी अनाज खरीद केंद्र के पिड में एक फिट तक बरसाती पानी जमा हो गया जिससे गेंहू के बैग भीग गए।प्रभावित किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18005723013 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।बीमा कंपनी के रायसिंहनगर ब्लॉक प्रतिनिधि सतपाल सिंह के नंबर 8278676733,जिला समन्वयक भाग्य सिंह 7740819147,जिला मैनेजर राजू शर्मा 9887911133 पर कॉल करके व क्रॉप इंश्योरेंस के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई जा सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement