बीकानेर,। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान प्रक्रिया में नियोजित वोटर्स के लिए पोस्टल बैलट बुधवार से प्रारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि बताया कि पोस्टल बैलट प्रक्रिया के पहले दिन चुनाव में नियोजित सुरक्षा कार्मिकों के वोट डलवाए गए । डूंगर कॉलेज में स्थापित किए गए सुविधा केंद्र में बीकानेर संसदीय क्षेत्र में पंजीकृत आर ए सी और होमगार्ड के जवानों की वोटिंग करवाई गई। पहले दिन 93 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का पोस्टल बैलट के माध्यम से प्रयोग किया।
पोस्टल बैलट प्रकोष्ठ सह प्रभारी धीरज जोशी ने बताया कि इस श्रेणी के वोटर्स के लिए पोस्टल बैलट की प्रकिया 17 अप्रैल तक चलेगी। डूंगर कालेज में बनाए गए सुविधा केंद्र में कुल 8000 मतदाता पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे