रायसिंहनगर।पुलिस को दिनांक 16.05.2024 प्रार्थी संदीप सिंह पुत्र सोमदत्ता धाणक निवासी वार्ड नम्बभर 19 ने रिपोर्ट दी कि मै व मेरे साथी धान मण्डी में मजदूरी का काम करते हैं। अप्रार्थीगण अनमोल जीतराम, गोपीराम, आदित्य ऊर्फ बबलू द्वारा मुझे व मेरे साथीयों के साथ तलवार व लाठीयों से मारपीट की है। मुझे व मेरे साथीयों को गम्भीर चोटें आई हैं। जिस पर प्रकरण संख्या 168 धारा 307,323,341,143 आईपीसी में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
गुल्लाराम सउनि द्वारा बाद अनुसंधान आरोपीगणों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर वांछित आरोपीगण अनमोल पुत्र गुरमीत सिंह जाति बाजीगर उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 14 रायसिहंनगर, जीतराम पुत्र
मोहनलाल जाति बाजीगर उम्र 44 साल निवासी वार्ड नंबर 09 रायसिहंनगर, गोपीराम पुत्र सहीराम जाति बाजीगर उम्र 22 साल निवासी वार्ड नम्बुर 09 रायसिहंनगर, आदित्यय ऊर्फ बबलू पुत्र गुरमीत सिंह जाति बाजीगर उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बिर 09 रायसिहंनगर को गिरफतार किया जाकर मारपीट में प्रयुक्त तलवार व लाठीयां बरामद की जाकर घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे