Advertisement

Advertisement

हाई स्कूल के पीछे नर्सरी में अचानक लगी आग,100 मीटर क्षेत्र में जले पेड़

 

समेजा कोठी।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के ठीक पीछे वन विभाग की नर्सरी में दोपहर के समय में लगातार दो दिनों से अचानक आग लग रही हैं।शनिवार दोपहर को अज्ञात कारण से नर्सरी में आग लग गई थी जिसमे काफी पेड़ जल गए थे।करीब उसी समय पर लगभग दोपहर 2 बजे अचानक नर्सरी में आग धधक उठी।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।ग्रामीणों ने तुरंत समेजा कोठी पुलिस को दूरभाष पर सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया व अग्निशमन को सूचित किया गया।ग्रामीण टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने में जुट गए।प्रयास के दौरान ग्रामीणों ने एक तरफ आग को बढ़ने से रोक लिया।रायसिंहनगर नगर पालिका से दमकल गाड़ी 15 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई व आग पर पानी डालना शुरू किया।आग की अधिकता को देखते हुए अनूपगढ़ जिले से भी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।काफी समय बाद आग पर काबू पाया गया।आग में सैकड़ों पेड़ जल गए।आग लगने के दौरान गहरी नर्सरी में चारपाई तक देखने को मिली जिससे ग्रामीणों ने अंदाजा लगाया की यहां शरारतीतत्वों का अड्डा बनाया हुआ हैं। हम आपको बता दें की नर्सरी में गर्ल स्कूल के बिल्कुल पास भेडपालको ने अपने बाड़े बना रखे हैं। नीरे का संग्रहण कर रखा है ऐसे में यदि आग वहा तक पहुंचती तो बड़ा नुकसान हो सकता था क्योंकि गर्ल स्कूल में भी पेड़ पौधे आग पकड़ सकते थे।दो दिन से लगातार आग लगना जांच का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement