Advertisement

Advertisement

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अनूपगढ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

 

पुलिस थाना रामसिहपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध 72 ग्राम अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफतार

 तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्त।

जिलें में संगठित अपराधों में लिप्त आदतन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इस कम में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान व महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, बीकानेर द्वारा इस हेतु जारी दिशा-निर्देशों की पालना में रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक अनूपगढ द्वारा पूरे जिले में इस बाबत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत सुरेन्द्र कुमार अति. पुलिस अधीक्षक, सैक्टर अनूपगढ, अमरजीत चावला वृताधिकारी वृत अनूपगढ के निर्देशन में सुमन परिहार उनि० थानाधिकारी पुलिस थाना रामसिहपुर के नेतृत्व में पुलिस थाना रामसिहपुर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही को अंन्जाम दिया गया है।

सुमन परिहार उनि० थानाधिकारी पुलिस थाना रामसिहपुर मय टीम के दिनांक 26.05.2024 को दौराने नाकाबन्दी कार्यवाही करते हुए मुल्जिमान लवप्रीतसिह उर्फ लब्बू पुत्र जसकरण सिह जाति नाईसिख उम्र 23 साल निवासी 08 के बी पुलिस थाना अनूपगढ, अनमोल सिह पुत्र रणवीर सिह जाति जटसिख उम्र 24 साल निवासी 47 जीबी पुलिस थाना रामसिहपुर, नवजोत सिह पुत्र बलविन्द्र सिह जाति जटसिख उम्र 21 साल निवासी 55 जीबी पुलिस थाना रामसिहपुर से 72 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मय मोटरसाईकिल जब्त कर गिरफतार किया।  एनडीपीसी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

 टीम में सुमन परिहार एसआई. थानाधिकारी रामसिहपुर, शलैन्द्र कुमार कानि,राकेश कुमार कानि,अरविन्द कुमार कान शामिल थे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement