Advertisement

Advertisement

Sameja kothi :- रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने फिरनी खुलवाने के दिए थे सख्त आदेश,आज पटवारियों की कमेटी ने की पेमाइश


समेजा कोठी।पंचायत द्वारा गठित कमेटी ने पंचायत के आम रास्ते (फिरनी) में अतिक्रमण की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी थी।जिस पर कलेक्टर अनूपगढ़ व उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर ने ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण कर्ता को नोटिस दे कर रास्ता खुलवाने के आदेश दिए थे।सभी प्रक्रिया पूरी होने पर कलेक्टर अनूपगढ़ ने पुलिस प्रशासन लेकर आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के आदेश पंचायत को दिए थे जिस पर ग्राम सचिव द्वारा पछपात कार्यवाही कर एक झाड़ी उखाड़ इतिश्री कर ली गई।जिसका समाचार भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। दिनांक 24 -05-2024 को समेजा कोठी में जिला कलेक्टर अनूपगढ़ ने जिला स्तरीय जनसुनवाई व रात्रि चौपाल शिवर का आयोजन किया।शिवर में ग्रामीणों ने भास्कर की प्रति प्रार्थना पत्र के साथ लगाकर कलेक्टर से आम रास्ता जो राजकीय छात्रावास को जाता हैं (फिरनी)खुलवाने की मांग की।जिस पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार से सात दिवस में कार्यवाही कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए थे।कलेक्टर के आदेश पालनार्थ बुधवार को पटवारियों की गठित कमेटी सदस्य यदुनंदन भू.अभिलेख निरक्षक,पटवारी राकेश कुमार,पटवारी सुरेश कुमार ,पटवारी स्वदेश टाडा ने मु.न.8 व 9 का ग्रामीणों की मौजूदगी में पत्थर लाइन से सीमा ज्ञान किया व सरिए से निशानी पक्की की गई।छात्रावास की तरफ रास्ता पूर्णत: बंद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement