पुलिस थाना विजयनगर में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, अनूपगढ द्वारा आमजन हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करने एवम जनता की समस्याओं को जानने, पुलिस से उनकी अपेक्षाओं को जानने तथा पुलिस व जनता के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एक आपसी संवाद व जनसुनवाई कार्यक्रम पुलिस थाना विजयनगर में दिनांक 29.05.2024 सांय 6.00 बजे आयोजित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में श्री भंवरलाल अति. पुलिस अधीक्षक सैक्टर रायसिंहनगर, श्री गोविन्दराम थानाधिकारी, श्री विजयनगर मय समस्त पुलिस थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में पुलिस थाना विजयनगर के इलाका क्षेत्र के आमजन तथा सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र व व्यापारी वर्ग व मोजिज लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आमजन द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष रखा गया तथा श्रीमान रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की परिवेदनाओ, समस्याओं का सुना गया। व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों द्वारा नई धान मण्डी, विजयनगर में पुलिस चौकी बनाये जाने की मांग रखी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन को पुलिस विभाग में आने वाली समस्याओं के समाधान तथा निराकरण के संबंध में आश्वस्त किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस व आमजन की मौजूदगी में युवाओं द्वारा नशा छोड़ने तथा युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई कि अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस का सहयोग करे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे