Advertisement

Advertisement

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर का निरीक्षण


 श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अलोक सुरोलिया (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर ने केन्द्रीय कारागृह, श्रीगंगानगर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान कारागृह में निरूद्ध सजाबंदियों के बैरकों की विजिट कर बंदीगण को साफ-सफाई रखने की सलाह दी गई ताकि गर्मी के मौसम में किसी तरह का कोई संक्रमण ना फैलने पाये।

इसी दौरान सजाबंदियों से वार्ता कर अपील से वंचित बंदियों की निःशुल्क विधिक सहायता के तहत अपील प्रार्थना पत्र व आवेदन भरवाकर प्राधिकरण को भिजवाने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया। ताकि कोई भी बंदी विधिक सहायता से वंचित ना रह पाये। सजाबंदियों हेतु वार्ड के बाहर ही एसटीडी लगी होना पाई गई जिससे सजाबंदी अपने परिजनों से वार्ता करना बताया गया। वार्डों में स्थित शौचालयों में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। जिसकी समूचित फिनाईल से सफाई करवाने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया। कारागृह में नये वार्ड हेतु निर्माण कार्य चलना पाया गया। कारागृह में साफ व शुद्ध पानी के लिये वाटर सप्लाई वाले वाटर टैंक व आरओ को भी देखा गया जो कि सही अवस्था में चलना पाया गया। कारागृह में महिला बंदियों के साथ 03 बच्चे भी मिले जिनका पर्याप्त ध्यान रखने व दूध, बिस्किट दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक श्री अभिषेक शर्मा, उप कारापाल, श्री चरण सिंह सहित कारागृह स्टाफ भी उपस्थित था। इसके साथ ही लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ श्री रोहताश यादव भी उपस्थित थे, जो सप्ताह में तीन दिवस जेल विजिट कर नई आमद बंदियों से वार्ता कर उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement