*सीमावर्ती गाँव 78 एनपी में युवा खिलाड़ियों के साथ पुलिस थाना समेजा कोठी के जवानों द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया।*
*समेजा थानाधिकारी विकास विशनोई ने क्रिकेट मैच खेल के युवा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और नशे व अपराध से दूर रहने का संदेश दिया।*
समेजा कोठी। सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को अपराध और नशे से दूर रखकर खेलों से जोड़ने के लिए अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य के निर्देशानुसार वाइब्रेंट विलेज के तहत समेजा कोठी पुलिस ने विशेष मुहिम चलाई है। इसके तहत शुक्रवार को समेजा कोठी के सीमावर्ती गाँव 78 NP में पुलिस थाना समेजा कोठी व 78 एनपी गाँव की युवाओं की टीम के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। सीआई विकास विशनोईं ने बताया कि वाइब्रेंट विलेज के तहत गांव 78 एनपी के ग्रामीण युवा खिलाड़ियों के साथ पुलिस थाना समेजा के जवानों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच को खेलने का मुख्य उद्देश्य पुलिस के साथ सीधा संपर्क साधने के लिए युवाओं के साथ यह मैच खेला गया। मैच काफी रोमांचित रहा। इसके अलावा समेजा थानाधिकारी विकास विशनोई ने युवाओं व ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे