Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने विद्युत व पेयजल को लेकर की समीक्षा बैठक


 *जिला कलक्टर ने विद्युत व पेयजल को लेकर की समीक्षा बैठक*

अनूपगढ़,। जिला कलक्टर  अवधेश मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुचारू विधुत उपलब्धता की समीक्षा बैठक जिला कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इसमें अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अनूपगढ़, अधीशाषी अभियन्ता, अनूपगढ़/रायसिंहनगर एवं समस्त सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 बैठक के दौरान जिला कलक्टर द्वारा विधुत विभाग को ग्रीष्मकाल के मद्येनजर कार्मिकों को एक्टिव मोड में रखने एवं अधीनस्थ कार्मिकों का बिना किसी ठोस कारण के किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं करने व मुख्यालय नहीं छोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।  जिला कलक्टर ने अधिकारियों को विध्ुत आपुर्ति के संबंध में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने चिकित्सालयों व जलदाय विभाग के फिडरों पर विधुत कट न लगाने व निरन्तर विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये। जलदाय विभाग के लम्बित विधुत कनेक्शनों व लोड एक्शटेंशन के प्रस्तावों को आगामी सप्ताह तक निस्तारित करने को कहा गया। विधुत विभाग के जिलें में प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने पर जोर दिया गया। उपखण्ड कार्यालय पर स्थापित हेल्पलाईन नम्बर अनूपगढ़ 92516-46136, घड़साना 92516-46137, रावला 92516-46138, जैतसर 92516-45941, श्रीविजयनगर 92516-46139, रायसिंहनगर 92516-45940 है। उपभोक्ता प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायत दूरभाष पर या उपखण्ड कार्यालय स्तर पर संधारित शिकायत पंजिका में दर्ज कराकर निस्तारण करवा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement