Advertisement

Advertisement

शुद्ध आहार मिलावट पर वार विशेष अभियान के तहत लिये छः नमूने

 

शुद्ध आहार मिलावट पर वार विशेष अभियान के तहत लिये छः नमूने

रावला। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल राजस्थान के *निर्देशानुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार विशेष अभियान के तहत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा एवम डॉ. अजय सिंगला के निर्देश पर अनूपगढ़ में खाद्य सुरक्षा टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया एवं राम लखन ऑयल एंड फ्लोर मिल से सरसों तेल व आटा, हरिओम ट्रेडिंग कंपनी से हल्दी व गर्म मसाला, महाराजा स्वीट्स से बेसन पिन्नी तथा अमन चाट भंडार से आलू टिक्की का सैंपल लिया गया।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री हेतराम खुडिया ने बताया कि खाद्य व्यापारियों खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवाने, बनाए गए अनुज्ञा खाद्य पत्र को संस्थान में उचित स्थान पर प्रदर्शित करने, मसाले एवं तेल को खुले में नहीं बेचने, खुले में खाद्य सामग्री नहीं रखने एवं अन्य खाद्य सामग्री ढ़ककर रखने, अच्छी क्वालिटी की सामग्री उपयोग में लेने एवं सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु पाबंद किया गया। लिए गए सैंपलों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला बीकानेर में भिजवाया जाएगा। अमानक पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत टीम की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement