गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने मुख्यमंत्री से की गाजर मंडी और कैंसर हॉस्पिटल निर्माण करवाने की मांग

 

मुख्यमंत्री से की गाजर मंडी और कैंसर हॉस्पिटल निर्माण करवाने की मांग

मुख्यमंत्री ने कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश

श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने बुधवार को जयपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से गंगानगर मे गाजर मंडी बनवाने तथा कैंसर हॉस्पिटल बनवाने हेतु निवेदन किया गया।

उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि गंगानगर एवं आसपास के इलाकों के निवासियों को कैंसर के इलाज हेतु बीकानेर या जयपुर जाना पड़ता है। इसलिए गंगानगर मुख्यालय पर कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण करवाया जाए, जिससे इस क्षेत्र के रोगियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कैंसर हॉस्पिटल हेतु भूमि चिन्हित की जाकर आवंटित की जाए एवं जल्द ही निर्माण प्रारंभ किया जाए। गाजर मंडी शुरू करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाये। इस अवसर पर सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ और श्री मनीष गर्ग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ