Advertisement

Advertisement

Sameja kothi:- भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से 6 किलो हेरोइन बरामद

 

समेजा कोठी।एसपी अनूपगढ़ रमेश मौर्य ने बताया कि देर रात्रि गांव 44 पीएस के ग्रामीणों द्वारा बीएसएफ को सूचना दी गई की उक्त एरिया में ड्रोन की गतिविधि देखी गई हैं तथा ड्रोन द्वारा कुछ हेरोइन के पैकेट गिराए गए हैं तथा 2-3 तस्कर हेरोइन ले जाने की फिराक में हैं।जिस पर ग्रामीणों द्वारा तस्करों को ललकारने पर हवाई फायर करते हुए तस्कर अपनी कार से फरार हो गए। बीएसएफ द्वारा घटना की सूचना तत्काल समेजा पुलिस को दी गई।सूचना पर थानाधिकारी विकास विश्नोई मय टीम व बीएसएफ द्वारा पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया गया।संदिग्ध कार व तस्करो की दस्तयाबी हेतु अनूपगढ़ व श्री गंगानगर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई।इसी दरमियान 75 एनपी नाकाबंदी स्थल पर एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी तेज गति से आई जिसे समेजा पुलिस द्वारा रुकवाने पर रोंग साइड से तेज गति से निकल गई।जिसका पुलिस ने अनूपगढ़ तक पीछा किया लेकिन 140 से अधिक स्पीड से गाड़ी होने पर ओजल हो गई।इस संबंध में पूरे जिले में नाकाबंदी की गई व टोल नाकों पर सूचना दी।ड्रॉपिंग स्थल पर पुलिस व बीएसएफ ने गहनता से सर्च किया तो 2 हेरोइन के पैकेट जिसमे 6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद करके प्रकरण पंजीबद्ध किया।एसपी ने भी मौका स्थल का निरीक्षण किया।सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों से बेहतर समन्वय स्थापित कर बीएसएफ,पुलिस, सीआईडी द्वारा तस्करी के रेकेट रोकने का प्रयास किया जा रहा हैं।पुलिस का लगातार सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।इससे पहले 9,10 जून को भी 6 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर 4 तस्करो को गिरफ्तार किया था।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी विकास विश्नोई, उप निरीक्षक ओमप्रकाश,ए एस आई हनुमान प्रसाद,एचसी मनीराम,कांस्टेबल वीरेंद्र,कालूराम,बजरंग लाल,बीरूराम, बलकरण सिंह शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement