Advertisement

Advertisement

Sameja kothi :- 3 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो मुल्जिम गिरफ्तार

 

→ परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी जब्त ।

समेजा कोठी। रमेश मौर्य आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला अनूपगढ ने बताया कि एसओजी द्वारा मिले इनपुट पर समेजा थानाधिकारी विकास बिश्नोई पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन कर एसओजी के इनपुट पर आसूचना संकलन कर भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर पार तस्करी के नेटवर्क पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.06.2024 को समेजा कोठी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 75 एनपी मोड से आगे रायसिंहनगर की तरफ मुल्जिमान दलवीर सिंह उर्फ काला पुत्र गुरमेल सिंह जटसिख उम्र 35 साल निवासी 79 एनपी पुलिस थाना समेजा कोठी, नरेश कुमार पुत्र इन्द्राज मेघवाल उम्र 35 साल निवासी 16 जीएम ढाणी ग्राम पंचायत गोमावाली पुलिस थाना रामसिहपुर को 3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन मय प्लेटिना मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ हेरोईन की डिलेवरी लेने पंजाब से आये मुल्जिम गुरकरण सिंह पुत्र भगवान सिह बाजीगर उम्र 23 साल निवासी वार्ड न.15 नजदीक मस्तवाना गुरु‌द्वारा लालेआना रोड, तलवंडी साबो पुलिस थाना तलवंडी साबो जिला बठिंडा (पंजाब) को टोयटा कोरोला कार सहित गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त तस्करो से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर सामने आया की सीमावर्ती गांवो के स्थानीय आरोपीगण पाक से ड्रोन के माध्यम से हेरोईन की सीमा पार से तस्करी कर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन को पंजाब भेजा जा रहा है प्रकरण हाजा में विस्तृत पुछताछ जारी है।

गठित टीम में विकास बिश्नोई पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समेजा कोठी, मनीराम एचसी, गणेश एचसी एसओजी चौकी श्रीगंगानगर, सुरेन्द्र कुलडिया एचसी एसओजी चौकी श्रीगंगानगर, सुनील कुमार एचसी एसओजी चौकी श्रीगंगानगर, कालूराम कानि पुलिस थाना समेजा कोठी, विरेन्द्र कुमार कानि पुलिस थाना समेजा कोठी, भानु प्रताप कानि एसओजी चौकी श्रीगंगानगर, सुखदीप सिंह कानि एसओजी चौकी श्रीगंगानगर, बलजीत सिंह कानि एसओजी चौकी श्रीगंगानगर शामिल थे।

विशेषभूमिकाः- गणेश एचसी एसओजी चौकी श्रीगंगानगर, भानु प्रताप कानि एसओजी चौकी श्रीगंगानगर, सुखदीप सिह कानि एसओजी चौकी श्रीगंगानगर की रही।

पुलिस की आमजन से अपीलः अनूपगढ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । नशा बेचने वालो की सूचना पुलिस को देंवे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement