जिला कलक्टर ने सावंतसर में लगाई रात्रि चौपाल, अधिकारियों को दिए समस्या निस्तारण के निर्देश
अनूपगढ़। जिला कलक्टर अवधेश मीणा ने रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सावंतसर में शुक्रवार को रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में गांव 34 पीएस आबादी में बिजलीं व पानी की व्यवस्था न होने के संबंध में आए परिवाद का जिला कलेक्टर ने दोनों विभागों के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्राम रामजीवाला के ग्रामीणों द्वारा गांव में रोडवेज बस के ठहराव नहीं होने की शिकायत की गई जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से रोडवेज मैनेजर को बसों के ठहराव के लिए निर्देश दिए। वही ग्रामीणों द्वारा रास्ता अतिक्रमण हटाने, घटिया निर्माण कार्य की जांच करवाने, विद्युत आपूर्ति, चक 34 पीएस में वाटरवर्क्स डिग्गी व टँकी की समस्या का समाधान करने सहित अन्य परिवाद दिए गए। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम ओमप्रकाश सहारण, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे