Advertisement

Advertisement

Anupagharh:- एडीएम ने किया उपकारागृह का औचक निरीक्षण

 

एडीएम ने किया उपकारागृह का औचक निरीक्षण

अनूपगढ़। अनूपगढ़ जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री* ओमप्रकाश सहारण द्वारा गुरूवार को उपकारागृह अनूपगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार मय स्टाफ भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उपकारागृह में 140 कैदी उपस्थित मिले। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा उपकारागृह में स्थित तीनों बैरकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पैरागेब्लीन टेबलेट की चार खाली स्ट्रीप, कुछ फोन नम्बर लिखे हुए पर्चियां तथा एक पैनड्राइव पाई गई। इसकी जांच के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। संबंधित अधिकारी को बैरकों में पर्याप्त साफ-सफाई एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement