पेंशनर्स के लिये शिविर 12 जून को
श्रीगंगानगर। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग बीकानेर के निर्देशानुसार गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ एवं चुरू जिलों के पेंशनर्स की पारिवारिक पेंशनर्स की बकाया जन्म तिथि निर्धारण सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु शिविर 12 जून 2024 को पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग कार्यालय में आयोजित होगा।
विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि शिविर में चारों जिलों के कोष अधिकारी मय उनके यहां प्राप्त समस्याओं के विवरण सहित उपस्थित होंगे। इस दौरान पेंशनर्स स्वयं या पेंशनर्स संस्था के माध्यम से अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे