जिला परिषद सीईओ ने किया रायसिंहनगर क्षेत्र के विकास कार्य का निरीक्षण
श्रीगगानगर,। जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह ने शनिवार को पंचायत समिति रायसिंहनगर क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर जारी विकास कार्य का भौतिक निरीक्षण करते हुए सम्बंधित कार्मिक को आवश्यक निर्देश दिए।
सीईओ द्वारा रायसिंहनगर पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायत कवरपुरा, सगराना, थादेवाला में विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत कवरपुरा में एसजेएस, अन्तर्गत निर्माण किये गए दो जोहड़ के काम का निरीक्षण करते हुए सहायक अभियता को चारों ओर पौधारोपण के भी निर्देश दिए।
एमएलए लेड अन्तर्गत गाँव में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी अवलोकन किया। ग्राम पंचायत थादेवाला में शमशान भूमि में गत वर्ष लगाए गए पौधों की सार संभाल को भी देखा। ग्राम पंचायत सगराना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणधीन संदीप कौर के आवास का अवलोकन करते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए पंचायत समिति सहायक अभियंता संजय जाखड़ को व्यक्तिगत लाभ व शौचालय निर्माण का लाभ लाभाथी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता संजय जाखड़ एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे