Advertisement

Advertisement

नशे पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करवाने के कारण समेजा थाने का जवान राज्यपाल से सम्मानित हुआ

 

समेजा कोठी। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी व रेंज पुलिस बीकानेर के तत्वाधान में बीकानेर में "नशे के विरुद्ध समाज की भूमिका" विषय पर माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र के आतिथ्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में "नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करवाने के लिऐ" जिला पुलिस अनूपगढ़ से कालूराम कानि. पुलिस थाना समेजा कोठी को रेंज स्तर पर माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया ।

थानाधिकारी विकास विशनोई ने बताया की रमेश मौर्य एसपी अनूपगढ़ के निर्देशन में कालूराम कानि द्वारा थाना क्षेत्र मे नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करवाई जा रही है। कालूराम कानि जिला पुलिस अनूपगढ़ में से इस सम्मान से सम्मानित होने वाले एकमात्र पुलिसकर्मी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement