रात्रि चौपाल में आने वाले परिवादो का शीघ्रता से निस्तारण करें अधिकारी : जिला कलेक्टर

 

रात्रि चौपाल में आने वाले परिवादो का शीघ्रता से निस्तारण करें अधिकारी : जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत 17 केएनडी में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन

जिला कलेक्टर ने गौशाला का निरीक्षण कर किया पौधारोपण


अनूपगढ़। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने कहा कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा दर्ज करवाएं जाने वाले परिवादों और शिकायतों का अधिकारी शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित करें। 

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले की रावला तहसील की ग्राम पंचायत 17 केएनडी(खानुवाली) में शनिवार रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें पानी, बिजली, अतिक्रमण हटाने सहित अनेक समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों द्वारा परिवाद प्रस्तुत किए गए। परिवादो के निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। चौपाल में अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला नायक तथा तहसीलदार सपना सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी गण और ग्रामीण उपस्थित रहे।

गौशाला का किया निरीक्षण

वही जिला कलेक्टर मीणा द्वारा ग्राम पंचायत 17 केएनडी स्थित गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला संचालकों को भीषण गर्मी के मध्यनजर गोवंश का विशेष ध्यान रखना तथा लगातार चारा–पानी की व्यवस्था बनाएं रखने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर की ओर से गौशाला में पौधारोपण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ