Advertisement

Advertisement

फावड़े से सिर फोड़कर पत्नी की हत्या कर पीया जहर: फंदे से लटक कर पति ने की जान देने की कोशिश

 

अनूपगढ़। अनूपगढ़ जिले की ग्राम पंचायत 4 एलएम के गांव 2 एलएम में शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। पति-पत्नी के बीच आपसी कलह के चलते पति करतारा राम (45) ने अपनी पत्नी नथली देवी (45) की फावड़े (कस्सी) से सिर फोड़कर हत्या कर दी। हत्या के बाद करतारा राम ने खुद का जीवन समाप्त करने के प्रयास में जहर पी लिया और जब इससे भी उसकी मौत नहीं हुई तो उसने फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की। 

गांव के लोगों की सूचना पर डीएसपी अमरजीत चावला और एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि करतारा राम और नथली देवी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर करतारा राम ने नथली देवी के सिर और हाथ पर करीब 7-8 बार फावड़े से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय करतारा राम के पिता गोमाराम (75) घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे और उन्हें इस झगड़े की कोई जानकारी नहीं मिली।

पत्नी की हत्या के बाद करतारा राम ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया और अपनी भतीजी सुनीला को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। उसने सुनीला से कहा कि "तेरी ताई को मैंने मार डाला है और मैंने भी जहर पी लिया है।" इसके बाद करतारा राम ने दूसरे कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर छत पर लगे पंखे के हुक पर रस्सी बांधकर फंदे पर लटक गया।

सुनीला ने तुरंत यह जानकारी अपनी मां सीता को दी। जानकारी मिलते ही सीता अपने पति हीरालाल और अन्य ग्रामीणों के साथ करतारा राम के घर पहुंचीं। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि नथली देवी लहूलुहान हालत में आंगन में पड़ी हुई थी। घर के एक कमरे में जहर की 2 खाली बोतलें पड़ी हुई थीं और दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा और करतारा राम को पंखे के हुक से लटका पाया। उसे तुरंत उतारकर अनूपगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतका नथली देवी की देवरानी सीता ने बताया कि नथली देवी और वह मनरेगा के तहत काम करती थीं। शुक्रवार को सुबह भी वे दोनों काम पर गई थीं और दोपहर करीब 1 बजे घर लौटी थीं। दोपहर 2:30 बजे करतारा राम ने सुनीला को फोन किया और इस घटना की जानकारी दी।

करतारा राम के दो बेटे हैं - प्रमोद (22) और मानाराम (20)। प्रमोद सूरतगढ़ में बीएड कर रहा है और मानाराम खाजूवाला में फोटोग्राफी सीख रहा है। घटना की सूचना मिलने पर दोनों बेटों को बुलाया गया।

एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के लिए मोबाइल एफएसएल टीम हनुमानगढ़ को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद पुलिस साक्ष्य जुटाएगी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement