जोधपुर विद्युत वितरण निगम नहीं, डिस्पेच सेंटर से की जा रही है कटौति
श्रीगंगानगर। जिले में गर्मी एवं उमस बढ़ने के कारण विद्युत की खपत अत्यधिक बढ़ गई है, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर से एलडी कटौति की जा रही है।अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम श्री एलएस मान ने बताया कि गुरूवार को पार्षदों ने एफआरटी टीम की कार्यप्रणाली संतोषप्रद न होने और शिकायतों का निस्तारण न किये जाने पर एफआरटी टीम पर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया। इस पर उनके द्वारा एफआरटी टीम की शिकायत की जांच एवं कार्यप्रणाली की जांच करने हेतु अधिशाषी अभियंता शहर खण्ड को निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट अनुसार एफआरटी टीम पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात को भी ग्रामीण क्षेत्रों में एलडी कटौति की गई थी, जिस कारण ग्रामीणों ने 220 केवी जीएसएस, राराविप्रनिलि, रिको श्रीगंगानगर पर नाराजगी जाहिर की। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के आसपास गांवों के ग्रामीणों ने रात्रि के समय विद्युत कटौति की समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात्रि में स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर से एलडी कट लगाये जा रहे हैं। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से कटौति नहीं की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे