*अवैध 09.840 किलोग्राम डोडा डंण्ढल पोस्त सहित नशा तस्कर गिरफतार
मुलजिम से जैर सवारी वाह (मोटरसाईकिल) बरामद
पुलिस थाना श्रीविजयनगर की कार्यवाही
श्रीविजयनगर। जिलें में संगठित अपराधों में लिप्त आदतन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इस कम में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान व महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, बीकानेर द्वारा इस हेतु जारी दिशा-निर्देशों की पालना में रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक अनूपगढ द्वारा पूरे जिले में इस बाबत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत भंवरलाल अति. पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर के निर्देशन में गोविन्दराम उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीविजयनगर के नेतृत्व में पुलिस थाना श्रीविजयनगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही को अंन्जाम दिया गया है।
घटना विवरण: गोविन्दराम उप निरीक्षक थानाधिकारी मय टीम द्वारा दिनांक 01.06.2024 की मध्य रात्रि को दौराने नाकाबंदी सुरतगढ से अनूपगढ रोड नजद कल्याण भूमि के पास श्रीविजयनगर से राजपाल पुत्र सोहन लाल जाति बावरी उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 06 पीलीबंगा पुलिस थाना पीलीबंगा जिला हनुमानगढ के कब्जे से अवैध 09.840 किलोग्राम डोडा पोस्त चुरा मय मोटसाइकिल नम्बर HR25J1030 के साथ गिरफतार कर अभियोग अन्तर्गत धारा 8/15,25 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान इमरान खान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जैतसर के सुपुर्द किया गया है।
टीमसदस्य :-
1. गोविन्दराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीविजयगनर 2. श्री संदीप कुमार कानि 1829 पुलिस थाना श्रीविजयनगर
हीरालाल कानि 738 पुलिस थाना श्रीविजयगनर 3
4. श्री पूनम कुमार कानि 320 पुलिस थाना श्रीविजयगनर
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे