Advertisement

Advertisement

एडीजे ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक


प्री-लिटिगेशन व राजस्व प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु एडीजे ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

लोक अदालत 13 जुलाई को
श्रीगंगानगर,। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सम्पूर्ण प्रदेश में 13 जुलाई 2024 को किया जा रहा है। इस लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निस्तारण किये जाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक का आयोजन जिला परिषद के सभागार में किया गया। इसमें जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों, विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
श्री तेनगुरिया ने बैठक में बताया कि लोक अदालत के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित किये गये लाभार्थियों को जोड़ा जाना है और उपस्थित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित आवेदनों का अविलम्ब निस्तारण कर आमजन को लाभ पहुंचायें ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही जिला मुख्यालय व तालुका मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त राजस्व अधिकारियों से अपील की गई कि वे राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित करें तथा दोनों पक्षों के मध्य समझौता करवाने के प्रयास करते हुये उनके प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण करवाये जाने का प्रयास करें। राजस्व न्यायालयों में रास्ते के विवाद, खाले का विवाद व नक्के के छोटे-छोटे प्रकरण काफी लंबित हैं, जिन्हें दोनों पक्षों के मध्य राजीनामा होने से सुलझाया जा सकता है। लोक अदालत में या उससे पूर्व राजीनामा के माध्यम से राजस्व के लंबित प्रकरणों को निस्तारित किये जाने के प्रयास करें।  
एडीजे तेनगुरिया ने बताया कि “न्याय आपके द्वार” अभियान के तहत प्रत्येक गॉंव तक राजीनामा, सुलह कराये जाने का अभियान पहुंचे और गरीब, मजदूरों को न्याय प्राप्त करने की इस महंगी व्यवस्था से राहत मिले और गॉंव के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुलह की कार्यवाही मजबूती के साथ गॉवों के नागरिकों के बीच बैठकर की जाये, जिससे कि द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत को इस अभियान के द्वारा सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर अति. जिला कलक्टर (सतर्कता) श्री नरेन्द्र पाल सिंह, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री देशराज सहित समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे और तालुका मुख्यालयों पर पदस्थापित राजस्व अधिकारी व विकास अधिकारी जरिये वी.सी. जोड़े गये। बेठक का मंच संचालन श्री रमन असीजा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement