आबकारी ने दबिश देकर हजारों लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट की

 

समेजा कोठी।शराब के अवैध निर्माण, विक्रय, परिवहन और भंडारण रोकने के लिए आबकारी विभाग अभियान चला रहा है।अभियान के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने सलेमपुरा व 43 पीएस दो स्थानों में दबिश देकर 5500 लीटर कच्ची लाहन मौके पर नष्ट की है।कार्यवाही मौके पर नहर किनारे व पक्के खाले की पटडे पर शराब तैयार की जा रही थी।दो ड्रम भट्टी भी जप्त की गई हैं।कार्यवाही में अनूपगढ़ , रायसिंहनगर का स्टाफ शामिल रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ